All Bank Missed Call Balance Enquiry Number List Hindi,दोस्तो आज का लेख आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज इस लिए में हम आपको इंडिया की सभी बैंकों के contact number बताएंगे, जिन पर miss call करके आप अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
यँहा हम आपको इंडिया की लगभग सभी टॉप और पॉपुलर बैंकों के नंबर बता रहे है जिन पर आप सिर्फ miss call करके अपना बैंक बैलेंस जान सकते है।
आप मे से बहुत से लोगो को पहले से यह पता होगा कि हम मिस कॉल करके अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। पर बहुत ही कम लोग है जिन्हें यह पता है कि अपने bank account का balance check करने के लिए कोनसे नंबर पर miss call करे ? तो अगर आप भी नही जानते है कि बैंक डिटेल चेक करने के लिए कोनसे नंबर पर कॉल करने पड़ता है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
यँहा हम आपको सभी बैंकों के अलग अलग miss call balance enquiry number बता रहे है, जिन पर कॉल करके आप अपने bank account का balance check कर सकते है।
Note:- एक बात का ध्यान रखे। आपका एकाउंट चाहे किसी भी बैंक में हो, आपको Balance Enquiry के लिए अपनी बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही कॉल करना है।
All Bank Missed Call Balance Enquiry Number List
1. Axis Bank
Axis Bank के Balance Enquiry नंबर 18004195959 है। इस नंबर पर miss call करने के बाद आपको sms के द्वारा आपके Bank account की डिटेल सेंड कर दी जाएगी। Axis Bank account की Mini Statement निकालने के लिए आपको 18004196868 पर कॉल करना है।
2. Andhra Bank
Andhra bank balance enquiry number list hindi
Andhra Bank account की balance enquiry के लिए आपको बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223011300 पर कॉल करना है।
3. Allahabad Bank
Bank में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09224150150 पर कॉल करे। उसके कुछ देर बाद आपको उसी नंबर पर sms के द्वारा Bank एकाउंट की डिटेल प्राप्त हो जाएगी।
4. Bandhan Bank
बन्धन Bank के एकाउंट का बैलेंस check करने के लिये 18002588181 इस नंबर पर miss call करे।
5. Bank Of Baroda
भारत की सबसे पॉपुलर banks में से एक बैंक ऑफ बड़ोदा है। अगर इसमें आपका एकाउंट है और आपको अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक करना है तो 09223011311 पर miss call करे। उसके कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल नंबर पर sms के द्वारा आपके बैंक एकाउंट की डिटेल प्राप्त हो जाएगी।
6. Bank Of India
Bank of india में किसी भी एकाउंट की बैलेंस enquiry के लिए आपको 09015135135 पर मिस कॉल करना है। उसके बाद आपको बैंक बैलेंस की जानकारी मैसेज के द्वारा प्राप्त हो जाएगी।
7. Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
राजस्थान की सबसे पॉपुलर बैंकों में से एक यही बैंक है। ज्यादातर मजदूरों और गरीबो के एकाउंट इसी बैंक में है। बड़ोदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 8880094411 पर कॉल करे। आपका कॉल ऑटोमैटिक ही कट जाएगा और उसके कुछ देर बाद आपके बैंक एकाउंट की डिटेल आपके मोबाइल नंबर पर sms के द्वारा भेज दी जाएगी।
8. Bharatiya Mahila Bank
इसमें में भी same वो ही तरीका है, अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए 09212438888 पर मिस कॉल करे।
9. Canara Bank
Canara bank balance enquiry number list
केनरा बैंक के balance enquiry नंबर 09015483483 है। अपनी last 5 transactions की जानकारी के लिए 09015613613 पर कॉल करें।
10. Central Bank Of India
Balance enquiry के लिए 09222250000 इस नंबर पर कॉल करें।
Aadhar Card में कौनसे mobile number लिंक है ? कैसे चेक करे ?
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
11. Dena Bank
Balance enquiry के लिए 09289356677 पर miss call करे व अंतिम 5 transactions की डिटेल प्राप्त करने के लिए 09278656677 पर कॉल करे।
12. Dhanlaxmi Bank
इसके लिए भी same प्रोसेस है। account की जानकारी के लिए 09212438888 इस नंबर पर miss call करे।
13. ICICI Bank
सबसे पॉपुलर बैंकों में से एक ICICI बैंक है। इस बैंक के एकाउंट की enquiry के लिए आपको 02230256767 पर call करना है।
14. IDBI Bank
IDBI Bank account की डिटेल चेक करने के लिए 18008431122 इस नंबर पर Miss call करे तथा Mini statement के लिए 18008431133 पर कॉल करें।
15. Indian Bank
Indian bank balance enquiry number
Balance enquiry के लिए 09289592895 पर कॉल करे।
16. HDFC Bank
Hdfc bank balance enquiry number
Bank balance जानने के लिए 18002703333 पर miss call करे।
17. Kotak Mahindra Bank
इस बैंक के एकाउंट डिटेल चेक करने के लिए या इसकी जानकारी मैसेज से प्राप्त करने के लिए
18002740110 पर miss call करे।
18. RBL Bank
Rbl bank balance enquiry number
Balance enquiry के लिए 18004190610 पर कॉल करें।
19. State Bank of India
Sbi bank balance enquiry number
SBI भारत की most popular बैंकों में से एक है। SBI Bank account का Balance check करने करने के लिए 18001122111 या 18004253800 पर कॉल करे। इसके अलावा आप बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। SMS के द्वारा Mini Statement अपने मोबाइल पर प्राप्त करने के लिए 09223866666 पर कॉल करें।
20. South Indian Bank
South Indian bank balance enquiry number
इस बैंक का missed call balance enquiry नंबर 09223008488 है।
21. Syndicate Bank
अपने Bank account की डिटेल sms के द्वारा प्राप्त करने के लिए 09664552255 या 08067006979 पर मिस कॉल करे।
22. Panjab National Bank (PNB)
Panjab nation bank balance enquiry number
Panjab National Bank के Bank account की Balance inquiry के लिए 18001802222 या 01202490000 पर कॉल करे।
23. UCO Bank
UCO बैंक के balance enquiry नंबर 09278792787 है।
24. United Bank of India
United Bank of India के बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से यह USSD कोड Dial करना है। *99*63# या *99#
यह कोड सभी मोबाइल में काम करता है। बस आपको बैंक रजिस्टर नंबर से ही यह कोड डायल करना है।
25. Yes Bank
Yes bank balance enquiry number
अगर आपका एकाउंट यस बैंक में है तो सबसे पहले आपको Miss Call Balance Enquiry सर्विस के लिए रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9840909000 पर YESREG लिख कर मैसेज सेंड करना है। उसके बाद जब आपके नंबर इस सर्विस के लिए रजिस्टर हो जाये तो 09223920000 पर मिस कॉल करके अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
26. Vijya Bank
Vijya बैंक के miss call बैलेंस enquiry नंबर 18002665555 है।
27. Union Bank Of India
Union Bank Of India के उपभोक्ता Bank balance enquiry के लिए 09223008586 पर miss call करे।
All Bank Missed Call Balance Enquiry Number List Hindi,तो दोस्तो ये इंडिया की कुछ पॉपुलर बैंकों के missed call balance enquiry नंबर थे, जिन पर कॉल करके आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है। अगर इस लिस्ट में आपकी बैंक का नाम ना हो तो आप नीचे कमेंट कीजिये हम आपकी बैंक के नंबर भी यँहा add कर देंगे।
इसके अलावा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो please इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर share करे।
Disclaimer : भारतीय कानून के अनुसार किसी भी Original Film Content की Duplicate या Piracy करना एक दंडनीय अपराध है sarijankarihindi.in किसी भी प्रकार की Piracy का पूर्ण रूप से विरोध करता है और यहां पर दर्शाई गई content आप को गैर कानूनी अपराध के बारे में जागरूक करना है।
इस post को किसी भी प्रकार के गैरकानूनी Piracy, Duplicate’s के तहत नहीं लिखा गया है कृपया आप सभी Pirated Websites से दूरी बनाकर ही रखें ही रखें यह एक दंडनीय अपराध है।
धन्यवाद।
[…] All Bank Missed Call Balance Enquiry Number List Hindi […]