Easy Ways to Make Money Online,दुनिया में करीब 70% लोग internet का इस्तेमाल करते है, जिसमे लगभग हर एक user रोजाना 7 घंटे Internet पर निकालता है
अब ऐसे में कई तरह का काम Online हो गए है और साथ ही online money कमानें की संभावनाएँ भी बढ़ गई है|
इसलिए इस post के माध्यम से हम आपको ऐसे ही 11 तरीकें बताने वाले है, जिससे आप घर बैठे internet से money कमा सकते है –
Topic
- 1 11 Easy Ways to Make Money Online
- 1.0.1 #1 Print On Demand
- 1.0.2 Google Se Paise Kaise Kamaye 2020 ( 6 Tarike)
- 1.0.3 #2 Niche Blogging
- 1.0.4 Facebook Se Paise Kaise Kamaye – 5 आसान तरीके
- 1.0.5 #3 Social Media Influencing
- 1.0.6 Blog/Website क्या होता है, Blog से पैसे कैसे कमाए जाते है?
- 1.0.7 #4 Consultancy Services
- 1.0.8 #5 Intraday Trading
- 1.0.9 WhatsApp se paise kaise kamaye- in hindi
- 1.0.10 #6 Affiliate Marketing
- 1.0.11 Amazon Se Free Me Paise Kaise Kamaye (2021)
- 1.0.12 #7 Video Editing & Creation
- 1.0.13 #8 Content Writing
- 1.0.14 Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye [In Hindi]
- 1.0.15 #9 Sell Your Art
- 1.0.16 Image Upload karke paise kaise kamaye ?
- 1.0.17 #10 Voice Over
- 1.0.18 #11 Dropshipping
- 1.0.19 Meesho App Se Paise Kaise Kamaye- Sari Jankari Hindi
- 1.1 Conclusion –
- 1.2 Related
11 Easy Ways to Make Money Online
Online paise कैसे कमायें? इस सवाल का जवाब जानने से पहले याद रखे की –
- यह कोई Shortcut नहीं है|
- आपको इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी|
- समझना होगा की चीजे कैसे काम करती है|
- एक बार expert बन जाने के बाद – आप काफी अच्छा money कमा सकते है|
#1 Print On Demand
Print On Demand (POD) का मतलब होता है किसी भी product को अपनी Creative Skill से एक अच्छा Atractive Look देकर – उसे Online Store पर list करना और marketing के द्वारा उसे Sell करके, Profit कमाना|
मुख्यतौर पर इसमें 5 Important Steps होते है –
- Research to Choose Right Product
- Creative Art Ideas
- Traffic or User Base
- Online Store For Selling
- Printing & Delivery Services
Print on Demand से money कमानें के लिए यहाँ पर आपको पहले 3 Steps का ध्यान रखना होता है और बाकी उस product को store करने, print करने और deliver करने के लिए आप किसी भी अच्छी company के servies ले सकती है|
Tips – अगर आप POD में अच्छा money कमाना कहते है तो आपके पास Best Product + Best Marketing Skills होनी चाहिये|
#2 Niche Blogging
Niche Blogging हमेशा से ही मेरे पसंदीदा topic रहा है क्योकि आप एक ही blog पर कम user base के साथ भी काफी अच्छी Online Earning कर सकते है|
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दूँ की Niche Blogging का मतलब होता है – किसी बड़े Area को कवर ना करते हुए केवल उसके एक छोटे से भाग को target करके, उस पर blog start करना|
Example के लिए –
Fashion एक बहुत बड़ा area है लेकिन आप उसमे से केवल Shoes को ही select करते है तो वह एक Niche बन जाता है
Best Advice – Niche Blogging में topic select करना सबसे Important Part है, इसलिए उसी Topic का चुनाव करे, जो आपको पसंद हो या जिसमे आपको काफी Knowldge हो|
#3 Social Media Influencing
Social Media Influencer का मतलब है की वो व्यक्ति जिसके पास एक अच्छा ख़ासा User Base है और उसके कहने भर से लोग कोई Product या Service खरीद लेते है|
Example के लिए नीचे दिये सभी नाम Influencer की list में आते है –
- Bhuvan Bam
- CarryMinati
- DollySingh
- Ranveer Allahbadia
- Prajakta Koli
- Mumbaikar Nikhil
- Influencer कैसे बने?
एक Influencer बनने के लिए 2 चीजे जरुरी है –
Best Content Continuity
✦ आप किसी भी एक Niche या Topic पर अपना Social Media Account बना सकते है और उस Topic से related लोगो की problem solve कर सकते है|
✧ शुरुवात में समय लगेगा, लेकिन एक बार आदत पड़ने पर आपके लिए यह काम आसान हो जाएगा और धीरे-धीरे करते आपके Followers बढ़ने start हो जाएँगे|
✦ उसके बाद जब आपके पास 10K Follower हो जाए तो आप Brand Collabs करके काफी अच्छा online money कमा सकते है|
#4 Consultancy Services
किसी भी field की Consultancy Services provid करने के लिए यह जरुरी है की आप उस Filed में Expert हो|
लेकिन अगर आप expert नहीं है तो कम से कम आपके पास इतना Knowledge तो होना ही चाहिये की आप अपने Client को बेहतर Advice दे सके|
कंसल्टेंसी service कैसे start करे?
1. सबसे पहले देखे की आप किस field और area में अच्छे है|
2. अब उस Filed की उन problem का पता लगाइये, जो वाकई में सभी के लिए सिरदर्द है|
3. फिर उससे जुड़ी सारी information और knowladge इखटा करले|
4. उस problem को Solve करने का एक Easy रास्ता या यूँ कहूँ की एक Blue Print तैयार कर लीजिये|
5. जिसके बाद आपको Online Presence बनाने के लिए एक website तैयार करनी होगी|
6. इसके बाद आप अपनी services start करके और Online Money Earn कर सकते है|
#5 Intraday Trading
India में सिर्फ दो ही चीजों से सबसे ज्यादा paisa कमाया जा सकता है –
- Business
- Intraday Trading
Easy Ways to Make Money Online,जब आप कई तरह की Information और अपने Experience के आधार पर shares को एक ही दिन में खरीद कर sell देते है तो उसे Intraday Trading कहा जाता है|
Profit कमाने के किए आपके पास knowladge, pesense और रिस्क management की Skills होनी चाहिये|
अगर आप समय लगाकर इन 3 चीजों पर काम करते है तो निश्चित रूप से आप लम्बे समय में इससे काफी अच्छा paisa बना सकते है|
Impostant Note – इंट्राडे ट्रेडिंग में केवल 10% लोग ही money कमा पाते है, जबकि 90% लोग अपना money खो देते है – इस बात को हमेशा याद रखे|
#6 Affiliate Marketing
आसान languange में Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी भी Brand & Company के Product & Service को Promote करके, उनकी Sale करवाना और उस sell पर Fixed Commission कमाना|
India में affiliate marketing के लिए ये program सबसे popular है –
- Amazon Associates
- Cuelinks
- vCommission
- MakeMyTrip Affiliate
- Flipkart Affiliate
- Hostgator Affiliate etc.
कई Top Bloggers है जो affiliate marketingसे महीने के हजारों dollar कमा रहे है और यकीन मानियें आप भी कमा सकते है|
इसके लिए जरुरी नहीं है की आपके पास एक Blog और Website हो – आप YouTube, Instagram और अन्य Social Media Channel से भी Affiliate Product को Promote कर सकते है|
कुछ लोगो का सवाल होता है की afiliate marketing के द्वारा mobile से money कैसे कमायें?
उनके लिए में बता दूँ की अगर आपके पास एक अच्छी adition है तो आप Mobile से भी Affiliate Marketing start करके money कमा सकते है|
For Success – Affiliate Marketing के लिए आपके पास Best Content + Good User Base होना चाहिये|
#7 Video Editing & Creation
आज की date में YouTube में काफी लोग जुड़ रहे है और अपना Channel बनाकर अपने Brand या Product को Promote करना चाहते है| ऐसे में आप उन लोगो की help कर सकते है और काफी अच्छा Video बनाकर उन्हें sell कर सकते है|
Video Editing Business कैसे start करे?
1. सबसे पहले आपको Social Media Prasence बनानी है|
2. अब आपको एक Website की जरुरत होगी| (आप कई Free Website Builder का इस्तेमाल कर सकते है|)
3. फिर Direct Company या Brand से Contact करके, उन्हें अपने काम के बारे में बताना है|
4. उसके बाद जैसे जैसे आपको Clients मिलते है – आपको उन्हें Best Quality Video provide करना है ताकि वे लम्बे समय तक आपके client बने रहे और दूसरो को भी आपकी service Reffer करे|
5. और इस तरह से आप Video Editing से घर बैठे ही money कमाना शुरू कर कर देंगे|
#8 Content Writing
Online सभी blog और website को rank कराने के लिए Best Content की जरुरत होती है और यह contant – contant writter द्वारा लिखा जाता है जिसके बदले में उसे Per Word के Accourding पैसे मिलते है|
Example के लिए –
इसी post की बात करे तो अगर ये post 1500 Word की है और अगर में इसे किसी अच्छे Content Writer से लिखवाता हूँ तो मुझे इसके लिए 0.50 से 0.70 Per Word देने होंगे|Easy Ways to Make Money Online,
यानी इस post के लिए मुझे writter को करीब Rs. 700 से Rs. 1,000 का payment करना होगा|
एक Experienced Writer एक दिन में करीब 3 हजार से 5 हजार word लिख सकता है और शायद उससे भी ज्यादा – तो आप इससे अंदाजा लगा सकते है की वो कितना कमा सकता है|
ये बात में केवल Hindi content के लिए बता रहा हूँ| English Content के लिए इसकी Rate काफी High है|
इस field में बहुत ही ज्यादा Opportunity है क्योकि अच्छे Content Writers की वाकई में कमी है तो अगर आप उस कमी को पूरा करते है तो आप आसानी से महीने के Rs. 1 लाख और उससे ज्यादा भी कमा सकते है|
Advice – अपने Content को best बनाइयें – Clients आपके पास खुद ब खुद आ जायेगा|
#9 Sell Your Art
अगर आपको Art और Design बनाना अच्छा लगता है तो आप उसे Online Sell करके भी पैसे कमा सकते है|
आप चाहे तो उन्हें कई product पर Print करके भी sell सकते है|
ये है वो website जहाँ आप अपना Art को sell कर सकते है –
- Creative Market
- Etsy
- Teespring
- TurboSquid
- Society6
- Design Cuts
- Zazzle
- Big Cartel
- Redbubble
- Art Web
- INPRNT
- Design By Humans
- Artist Shops
कुछ website में आपको अपने product की marketing करनी होगी और इसके लिए आप Social Media का इस्तेमाल कर सकते है|
यदि आप वाकई में कुछ बेहतरीन art और design बनाते है तो आप काफी ज्यादा sell कर सकते है|
#10 Voice Over
आप अपनी आवाज को भी Online Sell करके money कमा सकते है|
अगर आपको लगता है की आपकी आवाज इतनी सुरीली है की उसे किसी video में इस्तेमाल किया जा सकता है तो आप Voice Over Business को जरुर Try करके देख सकते है|
इसके लिए आपको नीचे दिया गया Process अपनाना होगा –
- Voice Over की पूरी knowladge प्राप्त करे|
- अपने काम का Portfolio तैयार कीजिये|
- फिर अपनी Social Presence बनायें|
- Required Clients से Contact करे|
- शुरुवात Freelancing से की जा सकती है|
- Starting में अपने charges कम रखे|
- Voice की Quaility पर काम करे|
इससे आप अगले 6 महीनों में ही एक बेहतर earning start कर सकते है|
#11 Dropshipping
Basically यह एक retail besiness है जहाँ आप दूसरी जगह से product को cheap दाम पर लेते है और अपने marketing skills के आधार पर उसे अपनी इच्छा अनुसार अलग अलग price पर sell करके पैसे कमाते है|
इसमें Important Point यह है की product आपका नहीं होता है और ना ही आपको उसकी delivery से जुड़ा कोई भी काम करना होता है|
आप को बस निम्न चीजों का ध्यान रखना होता है –
- Research
- Choose Right Product
- Online Store
- Product Listing
- Marketing & Selling
- Other Managment
Conclusion –
यकीन मानिये अगर आप ऊपर दिये गये किसी भी online money कमाने के तरीके पर अच्छी Research & Hard Work करते है तो आप बहुत ही आसानी से हर महीने के $800 कमा सकते है और शायद इससे भी कई गुना ज्यादा|
आशा करता हूँ की आपको ये Online Business Ideas बहुत ही पसंद आयें होंगे Comment Box में जरुर बतायें की आपको यह post कैसी लगी और यदि आपका कोई सवाल है तो वो भी आप पूछ सकते है